
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सितारगंज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर एक होटल में रात एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल व नानकमत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मौके पर तीन युवतियां व तीन पुरुष पकड़े गये हैं। पुलिस ने होटल संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। यहां पुलिस ने होटल में छापेमारी कर किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़। 3 महिलाओं का चार पुरुष को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड में सियासी पिच: CM धामी ने फुटबॉल, तो हरदा ने कबड्डी खेल…
मौके से तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद। होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितारगंज के नानकमत्ता में स्कूल चलाने वाले एक व्यक्ति के होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। मौके पर तीन युवतियां व तीन पुरुष पकड़े गये हैं। पुलिस होटल संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। नानकमत्ता में शिवम वाटिका में रात में एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल व नानकमत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
ब्रेकिंग: उत्तरकाशी के तीनों विधानसभा में चुनावी माहौल नहीं शराबी माहौल
यहां तेल मिल डिबडिबा बिलासपुर निवासी 20 वर्षीय युवती, झारखंड निवासी हाल निवासी बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद की 24 वर्षीय युवती व नेपाल निवासी हाल निवासी दक्षिणी दिल्ली 25 वर्षीय विवाहिता के साथ धर्मेंद्र बम निवासी नौगवा ठग्गू, शिव कॉलोनी वार्ड 18 खटीमा, भगवान सिंह धारियाल निवासी ग्राम कानड़ी झूलाघाट पिथौरागढ़, हरीश प्रसाद निवासी जामीरपानी झूलाघाट पिथौरागढ़, अखिलेश मिश्रा निवासी नानकमत्ता पकड़े गये।
प्रदेश में आज पांच की मौत! देखिए ज़िलेवार संक्रमितों की संख्या
होटल से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। होटल का रिकार्ड पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग 27 दिसंबर से इसी होटल में रह रहे थे। होटल संचालक नानकमत्ता में एक विद्यालय का प्रबंधक है। आरोप है कि होटल भी उसी का है। यहां से सेक्स रैकेट संचालित करा रहा था।
राजनीति: हरदा ने बटोरी सुर्खियां! आप भी देखिये Video
टीम में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसओ केसी आर्या, एसआई मंजू पवार, प्रकाश आर्या, सुरेंद्र सिंह, विद्या रानी शामिल रहे। एसओ केसी आर्या ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तीन महिलाएं व चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है। विवेचना एंटी ह्यूमन सेल की इंस्पेक्टर बसंती आर्या कर रही हैं।