
The water level of all the rivers of the state is out of danger: Maharaj
देहरादून : भारी बारिश के बावजूद एक-दो नदियों को छोड़कर प्रदेश की शेष सभी नदियों एवं जलाशयों में जल स्तर चेतावनी लेबल से भी नीचे रहा है।
ब्रेकिंग: इस अधिकारी के तबादले से क्षेत्रवासियों में उबाल
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद राज्य में लगभग सभी नदियों एवं जलाशयों में जल स्तर वार्निंग लेबल से नीचे ही रहा है।
ब्रेकिंग: आदेश के बावजूद खुले स्कूल! दर्ज होगा मुकदमा
उन्होने कहा कि प्रदेश की सभी नदियों और जलाशयों का पूरा ब्योरा उन्हें मिल गया है। धारचूला स्थित काली नदी और रूड़की स्थित सोलानी नदी का जल स्तर चेतावनी लेबल से कुछ प्वाइंट बढ़ा था लेकिन अब नीचे आ चुका है जबकि अन्य नदियों का जल स्तर भी लगातार नीचे आ रहा है। इसलिए अब खतरे की कोई बात नहीं है।