उत्तराखंडखेलयुथ

उत्तराखंड: वन आरक्षी कमल ने जीता कांस्य पदक! प्रदेश एवं रेंज का नाम किया रोशन

Uttarakhand: Forest constable Kamal won bronze medal! The name of the state and range was illuminated

Uttarakhand: Forest constable Kamal won bronze medal! The name of the state and range was illuminated

लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: हरियाणा राज्य के पंचकूला में आयोजित हुई 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि पीपल पढ़ाव रेंज के लालकुआं निवासी वन आरक्षी कमल सिंह मौर्य ने पावर लिफ्टिंग 66 किलो वजन में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश एवं रेंज का नाम रोशन किया है उनकी इस कामयाबी पर प्रदेश के वन मंत्री सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तैनात इन डॉक्टरों को मिला प्रमोशन! आदेश जारी
बताते चलें कि हरियाणा राज्य के पंचकूला में पांच दिनों तक चली वन प्रतियोगिता में टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, कैरम, चेस, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी जैसे इंडोर गेम के साथ-साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, हॉकी, गोल्फ, एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट आयोजित हुए वहीं इस प्रतियोगिता में लालकुआं निवासी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि पीपल पढ़ाव रेंज के वन आरक्षी कमल सिंह मौर्य ने पावर लिफ्टिंग 66 किलो वजन में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश एवं रेंज का नाम रोशन किया है।

बड़ी खबर: Dream 11 में हल्दूचौड़ का यह युवा बना करोड़पति

इस कामयाबी पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखंड आर के सुधांश, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट,वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम,वन दरोगा मनीष जोशी, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के लिए पहली बार कांस्य पदक जीतने पर कमल सिंह मौर्य को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन््होंन कहा कि कमल सिंह मौर्य ने इतिहास रचा दिया है उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को गर्व है वही कमल सिंह मौर्य कि इस कामयाबी पर क्षेत्र अन्य गणमान्य लोगों ने भी बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button