
good-news-ukpcs-declared-the-result-of-this-recruitment-exam
देहरादून: उत्तराखण्ड प्रवर लोक सेवा आयोग सेवा परीक्षा 2021 केद्वारा दिनांक03 अप्रैल,2022 को सम्पन्न उत्तराखण्ड सम्मिलित अनुक्रमांकों राज्य के (सिविल) अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है।
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी ख़बर
उत्तराखंड पीसीएस प्री-परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। ऐसे में परीक्षा परिणामों के तहत चयनित अभ्यर्थी अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्री परीक्षा में कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
ब्रेकिंग: इन सहा. समीक्षा अधिकारियों मिली पदोन्नति! देखें लिस्ट
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, वह अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। पीसीएस प्री के लिए 3 अप्रैल 2022 को परीक्षा संपन्न कराई गई थी। इसमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी समेत कुल 14 पदों के लिए कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
।जिसके तहत सहायक निदेशक कारखाना पद के लिए 60 अभ्यर्थी, सहायक गन्ना आयुक्त सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के लिए 60 अभ्यर्थी, सहायक श्रम आयुक्त के लिए 30 अभ्यर्थी, उपनिबंधक श्रेणी 2 के लिए 182 अभ्यर्थी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के 15 अभ्यर्थी, प्रचार अधिकारी के लिए 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
, उद्योग विकास अधिकारी के लिए 209 अभ्यर्थी, जिला सूचना अधिकारी के पद पर 156 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक उद्यान के लिए 30 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक रसायन के लिए 15 अभ्यर्थी, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 76 अभ्यर्थी, उप शिक्षा अधिकारी के लिए 480 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
इस अलावा सहायक निदेशक मत्स्य के लिए 46 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 41 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक सांख्यिकी के लिए 15 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक कृषि विभाग के लिए 16 अभ्यर्थी, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी उद्यान के लिए 45 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक कृषि विभाग के लिए 15 अभ्यर्थी, अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था समाज कल्याण के लिए 45 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी के 360 अभ्यर्थी, संपादक पद पर 15 अभ्यर्थी, फीचर लेखक के लिए 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। ऐसे में अब इन चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 20 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रस्तावित की गई है। जिसकी जानकारी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।