
UKPSC: UKPSC declared result, Uttrakhand News Uttrakhand, Hindi News
देहरादून : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पदनाम मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) (पद कोड-315/647/44/2022 ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।
Big news: madam angry! King in anger! intense scrutiny
उक्त लिखित परीक्षा के उपरान्त मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में पद नाम-मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) के कुल रिक्त पदों के सापेक्ष 02 गुना अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई।
जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का दिनांक 22 मई, 2023 से 26 मई, 2023 तक एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों का दिनांक 27 मई, 2023 व 13 जून, 2023 को शारीरिक नाप-जोख परीक्षण आई0आर0बी0द्वितीय, झाझरा, देहरादून किया गया।
अभिनव थापर ने फिल्म निर्माता अरबाज खान को उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए किया आमंत्रित
तद्क्रम में पदनाम मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) की शारीरिक नाप-जोख परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई। चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 21-06-2023 से 27-06-2023 तक किया गया।
अतः मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) (पद कोड-315 / 647/44 / 2022 ) के कुल विज्ञापित 272 पदों के सापेक्ष लिखित एवं शारीरिक नाप-जोख दक्षता में अर्ह अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन के उपरान्त श्रेष्ठताक्रम में चयन संस्तुति विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।