उत्तराखंड

नरेंद्रनगर में नगर पालिका ने किया 11 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए क्रॉस कंट्री का आयोजन

Municipality organized cross country for boys and girls of 11 to 18 years in Narendranagar

टिहरी जिले के तहसील नरेन्द्रनगर में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर द्वारा 15 अगस्त को  बालक/ बालिका 11 से 18 वर्ष क्रॉस कंट्री रेस आयोजन किया गया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया.

शिल्पा शेट्टी को लेकर आई बुरी ख़बर! हालत नाज़ुक

नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट दी गई इस कार्यक्रम में सभी बालक बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में 11 से 18 वर्ग बालिका में पहले स्थान पर नेहा नेगी दूसरे स्थान पर सोनाली नेगी तीसरे स्थान पर अंजलि रावत चौथे स्थान पर शिवानी नेगी पांचवे स्थान पर सहाना रही है.

सड़क पर आते जाते युवती पर करता था अश्लील कमेंट! अब की छेड़छाड़

बालक वर्ग में पहले स्थान पर राबिन दूसरे स्थान पर बासु कर्णवाल तीसरे स्थान पर रितिक चौथे स्थान पर सुमित पांचवें स्थान पर पीयूष सिंह ने स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में नगर पालिका द्वारा 1 से 10 वर्ष बालक कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें पहले स्थान पर अंशुमन भंडारी दूसरे स्थान पर सुंदर कैन्तुरा तीसरे स्थान पर लकी विजेता रहे हैं.

उत्तराखंड: इन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सामने आई ये अच्छी खबर

इसी क्रम में बोरा दौड़ 11 से 18 वर्ष तक बोरा दौड़ का भी आयोजन किया गया इसमें पहले स्थान पर कांता थापा दूसरे स्थान पर रोहित तीसरे स्थान पर आकाश चमोली विजेता रहे । इस मौके पर महेश गुसाई , सूर्य प्रकाश जोशी, भरत सिंह राणा, मनोज भंडारी, धूम सिंह नेगी आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button