
Exculusive: Zilla Panchayat member Hakam Singh arrested in UKSSSC paper leak case
शिल्पा शेट्टी को लेकर आई बुरी ख़बर! हालत नाज़ुक
देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त बिग ब्रेकिंग खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक प्रकरण में चर्चाओं में आए जिला पंचायत सदस्य (Hakam singh) हाकम सिंह को आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है, जहां पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम रवाना हो गई है।
ब्रेकिंग: Uksssc के सचिव पद से हटाए गए संतोष बडोनी
एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह (Hakam singh) को आराकोट हिमाचल के बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम वहां रवाना हो गई है।
ब्रेकिंग: इन PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफ़र! लिस्ट देखें
बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह (Hakam singh) बीते 11 अगस्त को ही विदेश के लौटा है। उनके हिरासत में लिए जाने के बाद uksssc पेपर लीक मामले में कई राज उगलने की संभावना जताई जा रही है।
राशन कार्ड सरेंडर कर चुके लोगों को मिलेगा लाभ! जानिए कैसे?
बताते चलें कि अब तक उक्त प्रकरण में कई लोग एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।