ब्रेकिंग: महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देहरादून के थाना पटेल नगर महिला कॉन्स्टेबल द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी लगाने की खबर सामने आ रही है। थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि कारबारी क्षेत्र में एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवती की पहचान कुमारी प्रियंका गुड़ियाल पुत्री स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी ग्राम झिवरहेड़ी पोस्ट कारबारी, थाना पटेलनगर, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई।
मृतका के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका उपरोक्त वर्तमान में आई0आर0बी0 सेकंड बटालियन में कांस्टेबल एम0 के पद पर नियुक्ति थी तथा आज उसके द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।
 
				


