
Breaking: Rain or Disaster! Cloud burst here in Uttarakhand
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी।
धारचूला तहसील के सोबला में फ़टा बादल।
पानी से तेज प्रवाह से सोबला का भेटी नाला पूरी तरह उफान पर ।
बादल फटने से धौलीगंगा के साथ ही काली नदी का जल स्तर भी बढ़ा।
बारिश या आफत! आज इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
तवाघाट-सोबला रोड भी कई जगह हुई बंद ।
जगह जगह पहाड़ से हो रहा है भूस्खलन।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
बड़ी खबर लालकुआं: गौला के तेज़ बहाव में बहे वन क्षेत्राधिकारी RP जोशी
धारचूला के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया। साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: अब सरकारी अफसर भी कब्ज़ाने लगे ज़मीन
थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे रोड बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि रोड पर मलबा आने के बाद प्रशासन उसको हटाने में जुटा है, लेकिन मलबा हटते ही पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके चलते थल- मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है।
ब्रेकिंग: झटका! प्रदेश में फिर बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी
गनीमत रही कि पहाड़ टूटने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान कुछ लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है। बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
ब्रेकिंग: राज्य कर्मचारियों क़ो CM धामी ने दिया बड़ा तोहफा! पढ़ें