उत्तराखंडमौसमवीडियो

सावधान! उत्तराखंड के आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। बीते रोज प्रदेशभर में बदरा जमकर बरसे। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर! यहां हुए बंपर प्रमोशन! देखें सूची

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी। खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।

बड़ी ख़बर: CM धामी ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

वहीं, बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इतना ही नहीं बीती रोज बोल्डर गिरने से दो यात्रियों की जान भी चली गई।
देहरादून की बात करें तो आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश की तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।

पुलिस विभाग से बड़ी खबर: सरकार ने इन अधिकारियो को दिया प्रमोशन

वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा। अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज नैनीडांडा में 90.0 (mm), शामा में 73.0 (mm), बाजपुर में 49.5 (mm), गुलरभोज में 45.0 (mm), रामनगर में 43.5 (mm) और रानीखेत में 34.5 (mm) बारिश दर्ज की गई।

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! देखें

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button