उत्तराखंडराजनीति

देहरादून: वन आरक्षी/वन बीट अधिकारी संघ ने दी मांग पूरी ना होने पर कार्य

अधिकारी संघ द्वारा चयन वर्ष 21-22 में पदोन्नति ना होने ,वन दारोगा कि सीधी भर्ती, व वन दारोगा मृतक आश्रित भर्ती को रोकने सहित विभिन्न मांग की गई।

रिपोर्ट/मुकेश कुमारदे:हरादून वन आरक्षी / वन बीट अधिकारी संघ के बैनर तले आज एक बैकट देहरादून स्थित अधिकारी संघ भवन में आयोजित की गई। जिसमें विगत लम्बे समय से लंबित मांगों को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्दी चल समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार एंव वन महकमे द्वारा सकारात्मक उपाय नहीं किए गए तो अधिकारी संघ से जुड़े सभी कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

Exclusive: CM धामी ने जिलों के प्रभारी मंत्री किए नियुक्त, देखे

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की कर्मचारी हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां देहरादून स्थिति अधिकारी संघ भवन में आयोजित वन आरक्षी /वन बीट अधिकारी संघ की एक बैठक आयोजित की गई ।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: इस IPS अधिकारी को मिली अहम ज़िम्मेदारी

इस मौके पर पहुंचे वन आरक्षी /वन बीट अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन गड़िया ने कहा कि वन महकमे में वन आरक्षियों की कमी को दूर किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही हैं लेकिन कोई सुध ही नही ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी संघ द्वारा चयन वर्ष 21-22 में पदोन्नति ना होने ,वन दारोगा कि सीधी भर्ती, व वन दारोगा मृतक आश्रित भर्ती को रोकने सहित विभिन्न मांग की गई।

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! देखें अपने शहर..

उन्होंने कहा कि संघ इन समास्याओं के निराकरण की मांग लम्बे अरसे से उठा रहा है लेकिन महकमे के उच्चअधिकारियो और सरकार कि और से इन मांगों पर कोई ध्यान नही दिए जाने से संघ से जुड़े कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर सकरात्मक कारवाई नही कि गई तो सभी कर्मचारी बेमियादी कार्यबहिष्कार आंदोलन शुरू कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह सजवाण,निद्दी सिंह ,सुनील कुमार, सुशील कुमार, अमर सिंह, कैलाश सिंह,अख्तर खांन,अनुज कम्बोज,पान सिंह मेहता सहित भारी संख्या में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button