देहरादून ///बड़ी खबर
शराब की दुकान में लगी भीषण आग,,,
रिंग रोड 6 नंबर पुलिया की वाइन शॉप में लगी आग,,,लाखो की शराब का हुआ नुकसान,,
ब्रेकिंग: दून में इन उप निरीक्षकों के हुए स्थानांतरण! देखें लिस्ट
सूचना पर पहुँची रायपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग,,
बमुश्किल फ़ोर्स ने पाया आग पर काबू,,
शार्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने की वजह–देहरादून पुलिस
बड़ी खबर देहरादून: शराब की इन 63 दुकानों पर लगा छापा
आग लगने से होने वाले नुकसान का किया जा रहा है आकलन,,
देहारादून के रायपुर थाना क्षेत्र की घटना,,
रायपुर थाना क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया के पास स्थित एक शराब की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई।अल्कोहल ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग इतनी भीषण रूप से फैली कि देखते ही देखते लाखों की शराब समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।