उत्तराखंडराजनीति

लालकुआं ब्रेकिंग: भारत बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट

भारत बंद के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

लालकुआ@ मुकेश कुमार: राजकीय रेलवे पुलिस एंव रेलवे सुरक्षा बल ने भारत बंद के मद्देनजर लालकुआ रेलवे स्टेशन पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।

बिग अपडेट: IAS आनंद वर्धन को लेकर राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इसके अलावा असामाजिक तत्वों से सख्ताई से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर जगह जगह बैरिकेडिंग कर जवानों को तैनात किया है। इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस एंव रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सयुंक्त रूप रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों का निरीक्षण किया।इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हर आने जाने वाले यात्री की बारीकी से जांच की।

ब्रेकिंग: PWD विभाग में हुए अभियंताओं के ट्रांसफर! आदेश देखें

बताते चले कि उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है जहां अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है वही तीन दिन पूर्व हल्द्वानी में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर हरे युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया जिसको लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है। इसी के चलते किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड है।

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: फिर हुए ट्रांसफर ओर प्रमोशन! देखें लिस्ट

इधर लालकुआ जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि ने कहा है कि आज भारत बंद के दौरान हिंसा या रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले हर असामाजिक तत्व से सख्ताई से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बड़ी खबर: मान्यता प्राप्त पत्रकारों को CM पुष्कर धामी का तोहफ़ा

उन्होंने कहा कि किसी भी किमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति रेलवे कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

इस मौके पर जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि,आरपीएफ उपनिरीक्षक नारायण सिंह राणा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button