
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं जा रहे आईएएस आनंद वर्धन प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। अपर मुख्य सचिव वरिष्ठ नौकरशाह आनंद बर्द्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की लगभग पूरी तैयारी थी।
ब्रेकिंग: यहां पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर जारी हुआ नया आदेश
राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी जारी कर दी गई थी। कुछेक दिनों में उन्हें केंद्र से तैनाती आदेश होने वाले हैं, लेकिन इस बीच कार्मिक विभाग ने उनकी एनओसी को वापस ले लिया।
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: फिर हुए ट्रांसफर ओर प्रमोशन! देखें लिस्ट
केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर चुके अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को पूर्व में जारी एनओसी राज्य सरकार ने वापस ले ली है। केंद्र सरकार को उनकी वापसी का अनुरोध पत्र भी भेजा गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है।