
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट है। ऐसे में सावधान रहने की जरुरत है। बीती रोज भी कई जगहों पर बारिश हुई थी। आज भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैै। मैदानी जिलों की बात करें तो बौछार के साथ तेज झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित! देहरादून में हो रही बारिश
उत्तराखंड में पर्वतीय जनपदों में धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे कई जिलों में मौसम ने राहत प्रदान की है लेकिन मैदानी इलाकों में अभी थी बेतहाशा गर्मी और रिकॉर्ड तोड़ तापमान से लोग बेहद परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी! देहरादून में
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि, बाकी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
पैट्रोल किल्लत को लेकर मीडिया पर फैलाई गई अफवाह पर DM सख्त
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जून तक उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किली प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। लिहाजा, मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है।
Breaking: अब शिक्षा विभाग ने जारी की ये नई संशोधित Transfer List
वहीं मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदेशा है 17 जून को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछार हो सकती है। इसके अलावा 18 और 19 जून को भी प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने राजमार्गों में अवरोध, भूस्खलन, निचले इलाकों में जलभराव जैसी सावधानियों से बचने को कहा गया है।
वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा। वहीं, बीती रोज उत्तरकाशी में 27.5 और जखोली में 21.5 (MM) बारिश दर्ज की गई।