देहरादून: डिजिटल राशन कार्ड को लेकर आई ये अपडेट! पढ़ें..
राज्य में अभी तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किए जा चुके हैं।

देहरादून- उत्तराखंड में डिजिटल राशन कार्ड बनाने की कवायद तेजी के साथ चल रही है जुलाई के आखिरी सप्ताह तक राज्य में प्रत्येक परिवार का डिजिटल राशन कार्ड उन तक पहुंच जाएगा। यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कही है। आपको बता दें कि राज्य में अभी तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी! देहरादून में
जुलाई 2022 अंत तक सभी को कर दिए जाएंगे डिजिटल राशन कार्ड वितरित
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी विधायकगणों ने प्रदेश में चल रही डिजिटल राशनकार्ड की योजना को लेकर माननीया खाद्य मंत्री रेखा आर्या से सवाल किए। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विधायकों के द्वारा सदन में उठाये गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में राशन कार्डो को डिजिटल करने की योजना का काम जून 2020 में शुरू किया गया था लेकिन साल 2020 में कोरोना की पहली लहर ,वर्ष 21 में दूसरी लहर आने के साथ ही साल 2022 में विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की योजना और उन्हें वितरित करने में कहीं ना कहीं देरी हुई।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दून एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें रहेंगी निरस्त
जुलाई 2022 अंत तक कर दिए जाएंगे सभी को डिजिटल राशन कार्ड वितरित
मंत्री रेखा आर्या ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डिजिटल राशन कार्डो को बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अगले माह जुलाई अंत तक पूरे प्रदेश में सभी को डिजिटल राशन कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे।
शहनाज गिल का बड़ा खुलासा! ये सुन फैंस हैरान