उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में आज मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

रिमझिम फुहारें गर्मी से देंगी, झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Weather Uttarakhand) का मिजाज तल्ख है। उत्तराखंड उत्तराखंड में तापमान अपने नए रिकॉर्ड छू रहा है। स्थिति यह है कि राज्य में मैदानी जिले तपने लगे हैंं।

मीडिया को दी गई चेतावनी! ऐसे विज्ञापन पर लगा प्रतिबंध, पढ़ें पूरी खबर

मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक आज उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: विधानसभा में पेश हुआ बजट! सुनें Live

इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है।

मसूरी: नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मीट की दुकानों का किया निरीक्षण

उत्तराखंड में भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

वहीं, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झक्कड़ 50 से 60 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है।

देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर सुबह और शाम बारिश हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button