देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी हैै। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने आज की रणनीति की जानकारी दी। विपक्ष का कहना है कि आज वो चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नियम 310 के तहत सवाल उठा रहे हैंं।
उप चुनाव जीतने के बाद CM ने चंपावत को दी ये बड़ी सौगात
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष ने विपक्ष को पूरी तरह से एकजुट बताया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है और कहीं पर भी किसी तरह से तालमेल की कोई कमी नहीं है।
Breaking: गृहमंत्री का फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि कल जब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गैरसैंण के मुद्दे पर सवाल उठा रहे थे तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने व्यवस्था का प्रश्न बताया और नेता प्रतिपक्ष को बीच में रोक दिया। यशपाल आर्य ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपस में तालमेल की कहीं पर कोई कमी नहीं है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन व Transfer! देखिए List
आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन परिवहन, समाज कल्याण और पेंशन से संबंधित प्रश्न उठाए जाएंगे। उन्होंने मंत्रियों की तैयारी पर भी सवाल उठाए और कहा कि मंत्री पूरी तैयारी के साथ सदन में नहीं आते हैं।
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
वहीं, इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज वो सदन के भीतर चारधाम यात्रा का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएंगे। जिस तरह से चारधाम यात्रा में लगातार अवस्थाएं फैल रही हैं, यात्रियों के साथ साथ जानवरों की बेलगाम मौतें हो रही हैं, इसे लेकर आज वो सरकार से सवाल पूछेंगे और नियम 310 के तहत सदन की पूरी कार्यवाही रोककर इस पर चर्चा की मांग करेंगे।।
बता दें कि मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 65,571.49 करोड़ रुपए का कर मुक्त बजट पेश किया। बजट में खेती, किसानों, महिलाओं, युवाओं, वंचित वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 311.76 करोड़ की बड़ी राशि पलायन रोकने में गेमचेंजर की भूमिका निभा सकती है।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा कि क्या सरकार अपात्र राशन कार्ड मामले में आय सीमा 15 हजार से बढ़ाने जा रही है। इस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अभी ऐसा विचार नहीं है। रेखा आर्य ने कहा कि केंद्र के निर्देश पर ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बीच परिसम्पत्तियों का बंटवारा पूरा हो चुका है। लोकहित में क्या सरकार परिसम्पत्तियों के बंटवारे पर श्वेत पत्र जारी करेगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि परिसम्पत्तियों के बंटवारे पर सरकार गंभीर है।
मुख्यमंत्री स्तर की अभी तक 2 बैठक हो चुकी हैं। 70 से अधिक विभागों के 14 प्रकरण लंबित हैं। इनमें से 8 पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है। 6 पर कार्रवाई गतिमान है। विधायक प्रीतम सिंह ने ये भी पूछा कि उत्तराखंड परिवहन निगम के संचालन में सरकार को अब तक कितनी राजस्व की हानि हुई।
परिवहन निगम को लाभ में लाने के लिए सरकार ने क्या-क्या प्रयास किये। इस पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि विज्ञापनों के प्रचार प्रसार से 3 करोड़ की आय प्राप्त हुई है। राज्य में CNG की बसें अनुबंधित हैं। CNG में 1.5 करोड़ की आय हुई है।