उत्तराखंड

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! देखें..

आग की तरह फैली ये खबर! तेल की किसी तरह की कोई शॉर्टेज नहीं है । इंडियन ऑयल की किसी पेट्रोल पंप पर तेल की कमी नहीं है।

देहरादून: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं। वहीं आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी देखी गई है। देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.04 प्रति लीटर और डीजल ₹90.05 प्रति लीटर बिक रहा है।

देहरादून: घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर! रहेगा ये प्रतिबंध

गौर हो कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेल की कीमतें में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दामों में इजाफा होता है।

ब्रेकिंग: बजट सत्र से पूर्व CM ने की विधानसभा अध्यक्ष से भेंट

वहीं हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 9 पैसे की कमी आई हैं। हरिद्वार में पेट्रोल के दाम ₹94.30 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹ 89.41 रुपए प्रति लीटर हैं। कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में भी पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं। हल्द्वानी ₹94.44 और डीजल ₹89.58 में बिक रहा है। उधर, रुद्रपुर की बात करें तो पेट्रोल ₹94.62 डीजल ₹89.82 प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में आज डीजल के दाम में 7 पैसे की कमी देखी गई है।

उत्तराखंड में AAP को झटका! दीपक बाली ने AAP को कहा बाय-बाय

आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल की किल्लत की खबर आग की तरह फैल गई। जिससे पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए मारा।मारी हो गई। जो लोग पर बैठे थे, वो भी वाहन लेकर पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए। कई जगह तेल भरवाने को लेकर पंप कर्मियों से लोग उलझते हुए भी नजर आए। इन सबके बीच जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि हरिद्वार में फिलहाल तेल की कोई किल्लत नहीं है।

लिहाजा, लोग सब्र रखें। प्रशासन ने भी साफ लहजे में चेतावनी दी है कि यदि तेल की कमी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल (District Supply Officer KK Agarwal) ने बताया कि किसी शरारती तत्व की ओर से यह अफवाह फैला दी गई है कि कल से पेट्रोल पंपों की हड़ताल है और पंप बंद हो जाएंगे। दूसरा कारण ये भी है कि एचपीसी जो पेट्रोल पंप पर उसमें इंडियन ऑयल ने कुछ मामूली प्रतिशत में तेल की कटौती की है, उसका समाधान किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिन में इस समस्या का समाधान हो जाएगा। लोगों को वहां पर भी आसानी से पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि हमारा आईएफसी और बीपीसी का शेयर काफी अधिक है। यहां पर भरपूर मात्रा में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या बहकावे में ना आएं। तेल की किसी तरह की कोई शॉर्टेज नहीं है । इंडियन ऑयल की किसी पेट्रोल पंप पर तेल की कमी नहीं है। जिस पेट्रोल पंप के बंद होने की बात की जा रही है, उस पेट्रोल पंप पर सुबह से लोगों की काफी भीड़ थी। जिस कारण पंप पर प्रेशर ज्यादा था, इसलिए रात को 10:30 बजे उस पेट्रोल पंप को बंद किया गया है।

हरिद्वार डीएसओ केके अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हमारी सहयोगी है और जहां पर भी पुलिस की आवश्यकता पड़ रही है, उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य से हमारी अपेक्षा है कि वो किसी भी तरह का पैनिक क्रिएट ना करें. अपने वाहनों के लिए लोगों को जितना पेट्रोल-डीजल चाहिए, वो उपलब्ध कराया जाएगा। कहीं पर किसी तरह की तेल की कमी नहीं है।

#UKPFactCheck

पेट्रोल की किल्लत वाली खबर पूर्ण रूप से असत्य है और अफवाह है।

कृपया पैनिक न करें और अफवाहों से बचें। ऐसी भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

#UttarakhandPolice

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button