उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट! रहें सतर्क

यहां अगले 3 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना! इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी का आदेश

Heavy rain alert in Uttarakhand! be alert

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल पल बदलता रहता है। वहीं उत्तराखंड में अगले तीन घंटे भारी बारिश का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग की माने तो कुमाऊँ के सभी जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर समेत गढ़वाल मंडल के पौड़ी और चमोली जिले मे भारी से बहुत भारी बारिश अगले 3 घंटे तक हो सकती है।

उत्तराखंड: अब ये सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी

इस दौरान कई जगहों पर भूस्खलन भी होने की संभावना है, लोगो को नदी नालों और गाड़ गधेरों से दूरी बनाये रखने की अपील की गई है क्योंकि जलस्तर अचानक से बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा भी तभी करे जब नितांत आवश्यक हो।

लालकुआं के युवक की पन्तनगर में दर्दनाक मौत

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत में अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: 5 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये पिथौरागढ़ जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने कहा कि 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं, कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 8 अक्टूबर शुक्रवार को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

पिटुकल ने कर्मचारियों की छुट्टी पर लगाई रोक: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसको देखते हुए पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड ने भी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इसके मद्देनजर दिशा निर्देश जारी करते हुए कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।

प्रदेश में भारी बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। खराब मौसम को देखते हुए जहां एक तरफ आकाश मिक ब्रेकडाउन की संभावना को देखते हुए विद्युत व्यवस्था में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को स्वीकृत नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा सभी अधिकारी कर्मचारियों को मोबाइल 24 घंटे स्विच ऑन रखने के लिए भी कहा गया है। दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को सभी सूचनाएं देने ग्रिड के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने उप स्थानों पर जलभराव की स्थिति को व्यवस्थित करने और सेंसेटिव टावर लोकेशन की जांच कर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button