चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर पुलिस ने की ये सख्ती
।सभी ड्यूटियां अपने प्वाइंटों पर अलर्ट मिली तथा रोड पर ट्रैफिक भी जीरो पाया गया।

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चार धाम यात्रा को लेकर पुलिस ने सख्ती की है। वर्तमान समय में जनपद उत्तरकाशी मे चारधाम यात्रा चरम पर है। हर रोज हजारों की तादाद मे श्रृदालु गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम दर्शन करने पहुँच रहे हैं।
Big News: उत्तराखंड! सरकार के सख्त फरमान से डरे उत्तराखंड के लोग
Breaking:- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के IAS कैडर को लेकर लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि उत्तरकाशी पुलिस चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने मे पुरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात काम कर रही है। दरअसल कल देर रात्रि पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रशान्त कुमार द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर औचक निरीक्षण कर रात्रि मे तैनात ड्यूटियों तथा यातायात को चैक किया गया।
हादसा: टिहरी! खाई में गिरी यूटिलिटी कार! पांच की मौत
इस दौरान सभी ड्यूटियां अपने प्वाइंटों पर अलर्ट मिली तथा रोड पर ट्रैफिक भी जीरो पाया गया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक थाम सभी को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। नगुण, धरासू बैंड व बैरियरों पर तैनात कर्मियों को रात्रि 10.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक यातायात को पूर्णतया बन्द रखने के निर्देश दिये गये।
Big Breaking: कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrest