उत्तराखंडराजनीति

बड़ी खबर:- CM धामी ने किया औचक निरीक्षण! नदारद मिले लापरवाह अफसरों को नोटिस जारी

अपर सचिव, आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।

देहरादून। राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से नदारद नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर सचिव, आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।

ITI को सेंचुरी की बस से जा रही छात्रा से MBPG के छात्र ने की छेड़छाड़

बीते रविवार पांच जून को यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास हुए सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन का औचक निरीक्षण ने नाराजगी जाहिर की थी।

Breaking: यहां सरकार ने किए IAS के ट्रांसफ़र! 9 जिलों के बदले DM

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री रात करीब 8:45 बजे कंट्रोल रूम पहुंचे थे, लेकिन सात बजे की घटना का पौने दो घंटे बाद भी कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों के पास अपडेट नहीं था। इस पर भी मुख्यमंत्री ने प्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जाहिर की थी।

चारधाम यात्रा से जुड़ी ख़बर: CM का हादसे को लेकर आया बयान..

मंगलवार को इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला की ओर से कंट्रोल रूम में तैनात तमाम विभागों के नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

Big News: उत्तराखंड! सरकार के सख्त फरमान से डरे उत्तराखंड के लोग

जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित नोडल अधिकारियों में से केवल पांच विभागों जल संस्थान, परिवहन, एसडीआरएफ, जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ही उपस्थित पाए गए।

देखें केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का खौफनाक वीडियो! बाल-बाल बचे यात्री

अनुपस्थित अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button