
देहरादूनतहसील में आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए कानूनगो (Kanungo arrested for taking bribe in Doiwala Tehsil) को मौके से गिरफ्तार किया है।
देहरादून: डॉगी पालने के हैं शौकीन तो पढ़ें यह खबर
डोईवाला तहसील में कानूनगो को विजिलेंस टीम द्वारा ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे कि आरोपी कानूनगो 143 की रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! देहरादून में…
शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि कानूनगो मोतीलाल द्वारा 143 की रिपोर्ट के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है और पृथ्वी फाइल के ₹5000 के एवज में 2 फाइलों के ₹10000 मांगे जा रहे हैं।
Breaking: यहां सरकार ने किए IAS के ट्रांसफ़र! 9 जिलों के बदले DM
आरोपी मोतीलाल ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है। और डोईवाला में तैनात है। लिहाजा अब विजिलेंस की टीम ने आरोपी के घर पर भी तफ्तीश जांच कर रही हैं। फिलहाल, कानूनगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।