उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! जानें..
new-rates-of-petrol-and-diesel-released-in-uttarakhand-learn
बड़ी ख़बर: चंपावत फतह करने के बाद फॉर्म में आए CM धामी ने दिया बड़ा बयान
देहरादून: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं। देहरादून में पेट्रोल के दाम 6 पैसे और डीजल 9 पैसे बढ़े हैं। जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल ₹95.34 प्रति लीटर और डीजल ₹90.38 प्रति लीटर है। बीते रोज पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹95.28 प्रति लीटर और ₹90.29 प्रति लीटर में थे।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर अधिसूचना जारी
हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 9-9 पैसे की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹94.30 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹89.41 प्रति लीटर पहुंच गए है। बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹94.39 प्रति लीटर और ₹ 89.50 प्रति लीटर में थे।
हीट वेव से तपेगा उत्तराखंड! Yellow Alert जारी, देहरादून…
कुमाऊं की बात करें तो रुद्रपुर में पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर हैं, जबकि डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। यहां पेट्रोल ₹94.62 प्रति लीटर और डीजल ₹89.82 प्रति लीटर पहुंच गया है।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड को मिला इतने करोड़ रुपये GST मुआवजा
वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हल्द्वानी में पेट्रोल ₹94.44 प्रति लीटर और डीजल ₹89.58 प्रति लीटर में बिक रहा है।
सिद्धार्थ के जाने के महीनों बाद हुआ बड़ा खुलासा!शहनाज़ गिल