
The maximum and minimum temperatures will be around 38°C and 22°C respectively.
बॉलीवुड: सलमान खान चाहकर भी नहीं कर सकते हैं शादी! पिता ने बताई सच्चाई
देहरादूनः हाल ही हुई बारिश और आंधी के चलते उत्तराखंड में मौसम जिस तरह सुहाना हो गया था, वह अब नहीं रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी एक हफ्ते तक राज्य में तापमान चढ़ने का दौर रहेगा। इस दौरान मैदानों के कुछ इलाकों में आशंका है कि पारा कहीं 40 डिग्री का आंकड़ा भी पार न कर जाए।
तापमान में इस तरह के उछाल के साथ ही, राज्य में बारिश में कमी का ट्रेंड भी दिख रहा है। मई के महीने में हालांकि बादल बरसे ज़रूर हैं लेकिन राज्य में गर्मी के तीन महीनों में जितनी बारिश अपेक्षित रहती है, उससे 30 फीसदी कम हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों में आज 1 जून को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।
लालकुआं से बड़ी अपडेट: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बहुप्रतीक्षित दिलचस्प..
उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। हालांकि, कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून का कहना है कि शाम के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई! शादी करने को लेकर सामने आई बड़ी खबर
इसके अलावा आसमान मुख्यतया साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 38°C तथा 22°C के लगभग रहेगा।
उत्तराखंड: राशन कार्ड से जुड़ी अहम खबर: असमंजस तो यहां मिलेगी पूरी जानकारी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि आगामी 8 से 10 दिनों तक उत्तराखंड में बारिश के आसार नहीं हैं इसलिए यहां तापमान चढ़ेगा। पहाड़ों में भी गर्मी महसूस की जाएगी। इस दौरान मैदानों में 38 से 40 डिग्री तक तापमान रह सकता है और अंदेशा यह भी है कि कुछ जगह पारा 40 डिग्री के पार भी न चला जाए। यह ट्रेंड कल मंगलवार से ही शुरू होता नज़र आया है।