उत्तराखंडहल्ला बोल

उत्तराखंड में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

हिमालय की गहराई में लगातार हलचल जारी है। इसकी वजह से संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

earthquake-tremors-felt-once-again-in-uttarakhand

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में स्थित धारचूला तहसील से 19 किमी दूर बताया जा रहा है। ये इलाका नेपाल और चीन सीमा से लगता है। भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

बड़ी खबर: भाजपा ने चंपावत उपचुनाव के लिए की स्टार प्रचारकों की सूची जारी

हिमालय की गहराई में लगातार हलचल जारी है। इसकी वजह से संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज 11 मई को भी सुबह करीब 10.03 पर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 4.6 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसकी गहराई 38.5 km नापी गई है।

बड़ी ख़बर: चारधाम यात्रा पर DGP अशोक कुमार ने कही ये बात

उत्तराखंड में इस साल 130 से अधिक छोटे भूकंप भी आए हैं, जिनमें से कई महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप का केंद्र होने की सूचना मिली थी।

ब्रेकिंग: कल धामी मंत्रिमण्डल की बैठक में होंगे बड़े अहम फैसले

गुरुवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button