उत्तर प्रदेश

गर्मी में खून के आंसू रुला रही है बिजली: एपी वसीम

Electricity is making tears of blood cry in summer: AP Wasim

Electricity is making tears of blood cry in summer: AP Wasim

बिजनौर- एक तो गर्मी का मौसम और ऊपर से रमजान का महीना और उसमें लगातार बिजली के झटके लगना जनता को परेशान कर रहा है एपी वसीम का कहना है कि बिजली जाने का तो टाइम है मगर बिजली कब आएगी उसका कोई टाइम नहीं है और यही वजह है कि रोजेदारों बच्चों को बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Breaking: सचिवालय में कोरोना की दस्तक! एक IAS और डॉक्टर भी संक्रमित

इस चिलचिलाती गर्मी में 2-2 घंटे के कट लग रहे हैं ना रात में सुकून मिल रहा है ना दिन में सुकून मिल रहा है लोग जाए तो जाए कहां जो इंसान कमजोर स्थिति के है गरीब वर्ग के लोग हैं वह इनवर्टर जनरेटर तो नहीं लगवा सकते सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए।अगर प्लांट पर ज्यादा असर पड़ रहा है लोड पड़ रहा है तो उसको बढ़ाना चाहिए जिससे जनता को राहत मिले।

बिग ब्रेकिंग: CM की बड़ी कार्रवाई! दो अ।धिकारी सस्पेंड

एपी वसीम का मानना है कि इस बार अप्रैल माह में ऐसी गर्मी पड़ रही है जैसे आमतौर पर जून जुलाई के महीने में होती है। एपी वसीम ने कहा रमजान तो अब गुजर ही चुके हैं मगर बिजली का यही हाल रहा तो उद्योग धंधों पर इसका काफी असर पड़ेगा और महंगाई और बेरोजगारी जो चरम पर है इसमें और इजाफा होगा।

सलमान खान की वजह से बदलना पड़ा असली नाम! सालो बाद इस सच्चाई से उठा पर्दा

लिहाजा सरकार को सोचना चाहिए कि जनता को राहत मिले और उस पर तत्काल बिजली प्लांट बढ़ाने का काम हो जिससे सभी लोगों को ऐसी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button