Exclusive: उत्तराखंड BJP को एक और झटका! विधायक ने दिया स्तीफा

रुद्रपुर: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में बड़ा घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की राजनीति में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है। वहीं दोनों पार्टियों में एक से एक बड़े नेता पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
Exclusive: पूर्व CM हरीश ने मांगी माफी! आखिर क्यों.? पढ़िए खबर
वहीं आज बात करे उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट की तो विधायक धन सिंह नेगी की जिन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। रुद्रपुर के वर्तमान में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि भाजपा ने बीते दिन रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया था। जिससे राजकुमार ठुकराल नाराज चल रहे थे। गौरतलब है राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर सीट से लगातार दो बार चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं।