उत्तराखंडराजनीति

बड़ी खबर : CM धामी ने उत्तरकाशी को दी कई सौगात

This time travel is going to break all the records of previous years.

all the records of previous years.

मोरी /जखोल से अनिल रावत की रिपोर्ट: – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के विकास खंड मोरी के ग्राम जखोल में आयोजित बिशू मेले का उद्गघाटन क्षेत्र के आराध्य इष्टदेव सोमेश्वर महादेव की पूजा- अर्चना कर किया l

उत्तराखंड: दूल्हे की फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुई खातिरदारी

उन्होंने सोमेश्वर महादेव से क्षेत्र सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की l

उत्तराखंड: आज ऐसा रहेगा मौसम! पांच ज़िलो में झमाझम बारिश

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने अपने सम्बोधन में सरकार को भारी समर्थन देने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनना चाहिये l

बड़ी खबर: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे 81 नए डॉक्टर

आप सभी ने हमारी सरकार को अपना भारी समर्थन देकर उस विजन पर अपनी मुहर लगायी है l उन्होंने कहा कि हम रंवाई- जौनसार क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम करेंगे l उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से महामारी के कारण प्रदेश में चारधाम यात्रा कम हो पायी है। इस बार की यात्रा पिछले वर्षों के सभी रिकार्ड तोड़ने वाली है l

शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने दुनिया को कहा अलविदा! तो शिल्पा ने मुंडवा लिया सिर

उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे अपनी “अतिथि देवो भवः” की संस्कृति को जीवन्त बनाये रखे l प्रदेश में चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों का आदर-सत्कार करें l इस बात का ध्यान रखे कि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। तीर्थ यात्री यहां से सुखद अहसास लेकर लौटे l उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक राज्य उत्तराखंड का होगा l

उन्होंने कहा कि हमनें जितने भी संकल्प लिये है हम उन सभी बिन्दुओं पर काम करेगेंऔर हमने उसकी शुरूआत कर दी है l हमने संकल्प लिया था कि हम प्रदेश में समान नगारिक सहिंता कानून लेकर आयेगें हमने इस कानून हेतु ड्राफ्ट बनाने के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया है l इसका श्रेय उत्तराखंड की जनता को ही जाता है l

मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को भी गिनाया गया l इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने रंवाई घाटी को बगवानी क्षेत्र घोषित करने, विकास खंड मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकृत करने,विधान सभा पुरोला में स्वर्गीय बर्फियालाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाये जाने, नौगांव के बर्नीगाड़ कुंआ में नये सत्र से डिग्री कालेज खोले जाने, विकास खंड मोरी के नैटवाड – सांकरी- जखोल मोटर मार्ग किलोमीटर 06 से किलोमीटर 42 तक के डामरीकरण एवं सोमेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण के सौन्दर्यकरण की घोषणा की l

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सीडीओ गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, रमेश चौहान आदि उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button