उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड: छात्र छात्राओं को मिली टैबलेट की सौगात

Uttarakhand: Gift of tablet to students

डोईवाला(आशीष यादव) :- डोईवाला के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शासन के दिशा निर्देशों के बाद कक्षा 10 के छात्र छात्राओं को टैबलेट देकर उनकी हौसला अफजाई की।

पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता परक शिक्षा देने के मकसद से विद्यालय के 10 वीं के सभी छात्र और छात्राओं को टैबलेट बांटे।
टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं ने खुशी देखने को मिली।

नए साल का जश्न मनाने औली पहुंचे दो पर्यटक! बर्फ से ढके मिले शव

स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री तथा डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हमें अपनी पढ़ाई के साथ देश विदेश के बारे में जानकारी आसानी से मिलेगी साथ ही नवीन जानकारियों से भी हम अवगत हो सकेंगे।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: एक स्थान पर डटे इन आबकारी इंस्पेक्टरों का ट्रांसफ़र

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टैबलेट का वितरण करते हुए कहा कि सरकारी स्कूली बच्चों को सरकार टेबलेट दे रही है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों का स्तर ऊंचा उठ सके और पढ़ाई में नवीन जानकारियों का लाभ भी बच्चो को मिल सकेगा।

CM धामी कैबिनेट बैठक में 4600 पुलिस ग्रेड पे पर हो सकता है फैसला

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा, पूर्व राज्यमंत्री अरूण सूद, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, प्रधानाध्यापक राजपाल नेगी, विनय कंडवाल, बलजीत सिंह सोढी, विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, अमित कुमार, अभिषेक लोधी सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button