रायवाला में निकला बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का शौर्य संचलन

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:—:रायवाला में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने तुलसी जयंती के अवसर पर शौर्य संचलन निकाला और शक्ति प्रदर्शन किया रायवाला के मिनी स्टेडियम से निकला सर्वे संचलन पथ हनुमान चौक शिव चौक होशियारी मंदिर होते हुए वापस स्टेडियम पर ओपन हुआ। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शौर्य संचलन निकाला गया।
आखिर मान गए हरक सिंह रावत! बोले: मैं बहुत दुखी था
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जय वीर बजरंगी हर हर महादेव भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम जय हनुमान आदि के जयकारे लगाए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री एके सिंह ने बताया कि सौर्य पथ संचलन 6 दिसंबर को मनाया जाता था मगर इस साल यह तुलसी जयंती पर मनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि 15 से 30 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर शौर्य पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बिग ब्रेकिंग: CM धामी ने की घोषणा! बदला इस शहर का नाम
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे संतोष कुमार सा रानी देवी अजय साहू सोनी पुंडीर भावना ठाकुर करण मौर्य गणेश रावत कमल कुमार लक्ष्मी गुरुंग दीपक पाल योगेश मनोज कंडवाल सुमित कुमार निशांत कश्यप रामपाल भगत राम नौटियाल गोपाल सिंह बिष्ट अभिषेक चौहान लक्ष्मी सेमवाल अनिल डबराल जगदीश प्रसाद पंत करण मौर्य आदि मौजूद रहे।