
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनकी बहन शमिता और मां सुनंद शेट्टी की मुश्किले बढ़ने वाली हैं। तीनों के खिलाफ मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने समन जारी किया है। साथ ही अदालत ने उन्हें 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में पति राज कुंद्रा को लेकर टेंशन में रहने के बाद अब खुद शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी पर धोखाधड़ी (Fraud) का आरोप है। इसके लिए उनके खिलाफ एक समन जारी किया गया है।
सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड! कंपनी ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना
बता दें कि एक बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। अंधेरी की मजिस्ट्रेटी कोर्ट ने एक्ट्रेस और उनकी बहन व मां के खिलाफ समन जारी किया है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और सुनंदा शेट्टी पर 21 लाख रुपये का लोन न चुकाने का आरोप है। यह केस कोर्ट में चल रहा है।
WhatsApp से जुड़ी बड़ी ख़बर! ये फीचर जीत लेगा आपका दिल
जानकारी के मुताबिक शिल्पा और शमिता के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 21 लाख रुपये का लोन लिया था। इस मामले में परहद आमरा नाम के एक बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। परहद आमरा एक ऑटो मोबाइल एजेंसी के मालिक हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में उनसे लोन लिया था। उन्हें जनवरी 2017 तक इस लोन को चुकाना था।
लो जी! मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी को लगा एक और बड़ा झटका
आमरा के मुताबिक अब शिल्पा, शामिता और उनकी मां सुनंदा इस लोन चुकाने से मना कर रहे हैं। बता दें कि कोर्ट ने एक्ट्रेस शिल्पा, शमिता और सुनंदा के खिलाफ समन जारी कर 28 फरवरी को हाजिर होने को कहा है।