विविध

फौरन निपटा लें बैंक से जुड़े काम! बंद रहेंगे बैंक! देखिए लिस्ट

बैंक से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ ई है जहां बैंक बंद रहेंग । यदि आपको कोई काम निपटाने हो तो जल्द बैंक से जुड़ा काम निपटा लें। फरवरी महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे फौरन निपटा लें। क्योंकि अब महीने के बाकी बचे हुए दिनों में 11 दिन सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दो दिन के लिए बैंक हड़ताल से बैंक में काम-काज नहीं होगा, जबकि बाकी दिनों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

 

फरवरी महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे फौरन निपटा लें। क्योंकि अब महीने के बाकी बचे हुए दिनों में 11 दिन सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दो दिन के लिए बैंक हड़ताल से बैंक में काम-काज नहीं होगा, जबकि बाकी दिनों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर से हड़ताल करने वाले हैं। बैंक कर्मचारी सरकार की श्रमिक और जन विरोधी नीतियों को कारण बताते हुए हड़ताल करने वाले हैं। इस दो दिनी हड़ताल के लिए सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (सीटीयू) और अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी बैंक हड़ताल करने का आह्वान किया है। इस हड़ताल में देश भर के सभी बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की केंद्रीय कमेटी ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है।

राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने फरवरी में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है। हालांकि, ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्यों में अलग-अलग दिन त्योहार के कारण छुट्टी रहने वाली है। कई राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

इन तारीखों पर नहीं होगा काम-काज
तारीख कारण स्थान
15 फरवरी मोहम्मद हजरत अली/लुई-नागई-नी का जन्मदिन इम्फाल, कानपुर और लखनऊ
16 फरवरी गुरु रविदास जयंती चंडीगढ़
18 फरवरी डोलजात्रा कोलकाता
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बेलापुर, मुंबई और नागपुर
23 फरवरी बैंक हड़ताल सभी जगह
24 फरवरी बैंक हड़ताल सभी जगह
13, 20, 27 फरवरी रविवार सभी जगह
12, 26 फरवरी दूसरा-चौथा शनिवार सभी जगह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button