उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

गज़ब: चुनावी समर! BJP नेता का Audio वायरल, आप भी सुनें

हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत इस चुनाव में एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर अब तक विकास कार्यों में हीला हवाली के आरोप तो लगते ही थे लेकिन इस बार वे चारित्रिक आरोपों से घिरे हैं।

बताया गया है कि ऐसी एक नहीं कई आडियो हैं जिनमें वे एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला कि आडियो में पुरूष आवाज तो बंशीधर भगत जैसी ही है। बताया जा रहा है कि ऐसी कम से कम पांच आडियो कालाढूंगी क्षेत्र में वायरल हो रही हैं। स्टेट न्यूज़ उत्तराखंड इस आडियो क्लिप में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की आवाज की पुष्टि नहीं करता है।

1मिनट और 52 सैकेंड की इस आडियो में एक महिला उन्हें फोन करती है, फोन उठाते ही उधर से आवाज आती है ‘जी’ और महिला उनसे नमस्कार करती है… ‘हैलो हां सर नमस्कार…कैसे हैं’ पुरूष का जवाब मिलता है …’बढ़िया हैं बढ़िया।’
महिला पूछती है ‘क्या कर रहे …बिजी हो कि फ्री हों’ पुरूष आवाज में जवाब मिलता है ‘अभी तो …फ्री हैं…’ महिला पूछती है ‘कहां है घर हैं या अभी देहरादून हैं।’ पुरूष स्वर में जवाब मिलता है ‘दिल्ली आया हूं दिल्ली।’

महिला फिर पूछती है कि ‘दिल्ली गए हो कि जा रहे हो’। जवाब मिलता है ‘दिल्ली हूं’। महिला कहती है कि ‘अच्छा दिल्ली हो… आपके मजे हैं…कभी आज इधर कभी आज उधर घूमने में’ …महिला के हंसने की आवाज आती है। पुरूष की आवाज आती है कि ‘हमारे जैसे मजे तुम्हारे हो जाएं…तुम्हारा वो भर्ती वाला करवा दिया था मैंने’

महिला का जवाब आता है ‘ सर बहुत बहुत धन्यवाद, भगवान आपको और तरक्की दे।’ हंसते हुए वह कहती है ‘सीएम बन जाओ इंडिया के…’ हंसने की आवाज बाती हैं।
इसके बाद पुरूष आवाज आती है ‘तुम …(अश्लील शब्द) तो तरक्की हो जाए’ महिला कहती है ‘आप बुलाओ न…’ पुरूष आवाज—’तुम …(अश्लील शब्द) तो तरक्की हो जाए।’ महिला की आवाज —’आप बुलाओ तो बुलाते भी तो नहीं हो… दिल्ली गए थे बता देते।’

इसके बाद पुरूष कहता है ‘तुम आ जाते’ महिला का जवाब ‘हां… क्यो नहीं बुला लेते तो आ ही जाते’
फिर पुरूष पूछता है ‘यहां क्या कह के रखता मैं तुम्हें ‘ महिला पूछता है ‘हैं…’
पुरूष फिर से पूछता है ”यहां क्या कह के रखता मैं तुम्हे’ महिला जवाब देती है ‘पीए थी।’
पुरूष् की आवाज ‘हैं…’ महिला की आवाज ‘सैक्रेटरी थी आपकी’
पुरूष की आवाज ‘अच्छा…अच्छा सेकेट्री’
महिला कहती है ‘हां… हैं न फिर …’ महिला के हंसने की आवाज आती है। फिर महिला हैलो बोलती है लेकिन पुरूष की आवाज कट जाती है।

आज बेटियों को भाजपा के नेताओं से बचाने की जरूरत है -गरिमा मेहरा दसौनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत के अश्लील ऑडियो पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ा हमला बोला है। गरिमा ने कहा कि अब उत्तराखंड भाजपा गरिमा की सारी हदों को पार कर चुकी है।

गरिमा ने कहा की एक लंबी फेहरिस्त प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की है जिनके हाथों मातृशक्ति का लगातार उत्पीड़न हुआ है, और अब उस फेहरिस्त में जो नया नाम जुड़ा है वह हतप्रभ करने और चौंकाने वाला है। दसोनी ने कहा कि सूबे के अध्यक्ष रहे बंशीधर का ऑडियो ऐसे वक्त पर आया है जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है। दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चौराहे पर नीलाम करने का काम बंशीधर भगत के इस ऑडियो ने किया है।

दसौनी ने कहा कि इससे पहले भी संगठन महामंत्री संजय कुमार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और विधायक सुरेश राठौर महिला यौन उत्पीड़न के प्रकरणों में संलिप्त पाए गए हैं। गरिमा ने कहा कि बंशीधर भगत की ऑडियो ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, ऑडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश की जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है ।

दसौनी ने कहा की चाल चेहरे और चरित्र की बात करने वाली भाजपा अपने गिरेबान में झांके, जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आड़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता कुकृत्य कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि आज प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बचानेकी जरूरत है ।दसोनी ने कहा यह पूरा प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और देव भूमि के लिए तो शर्मसार करने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button