उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

Exculucive उत्तराखंड: निरस्त हुए इन प्रत्याशियों के नामांकन! जानें वजह.

पौड़ी: उत्तराखंड की सियासत कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के इर्द-गिर्द घूमती रही है, लेकिन इस बार बीजेपी इस इतिहास को बदलने की कोशिश में जुटी हुई है, तो वहीं कांग्रेस फिर सत्ता पर काबिज होने के लिए उत्सुक है। लेकिन उत्तराखंड राजनीति में मिथक भी जुड़े हुए हैं, ऐसे में इन मिथकों से राजनीति दल पार पा पाएंगे या नहीं ये तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा।

मसूरी कॉंग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शुरू किया युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार

प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद भी सियासी कोयला सुलगा हुआ है। गली-चौराहों से लेकर खेत ही पगडंडियों तक सियासत तेज हो गई है। वहीं उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जी हां  नामांकन के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है, जांच के दौरान कई नामांकन गलत भी पाए गए हैं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नामांकन पत्रों की जांच की गई। पौड़ी जिले में जिसमें 5 विधानसभाओं से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए।

कड़ाके की ठंड में सुलग रहा सियासी कोयला! अब क्या करेंगे हरक

जिले की श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र की ओर से प्रपत्र-2 (बी) में प्रस्तावकों का विवरण अपूर्ण, चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामेंद्र सिंह भंडारी की ओर से 10-क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार का जाति प्रमाण पत्र और प्रस्तावक पूरे ना होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया।

तो क्या पवन की नाराजगी BJP पर पड़़ेगी भारी! पढ़ें क्या है मामला.?

लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रत्याशियों का नाम निरस्त किया जा रहा है। उनका वीडियो ग्राफी के सामने हस्ताक्षर कर रिसीव करवाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button