उत्तराखंडराजनीति

हरदा को लेकर नया बयान देकर मंत्री हरक ने बटोरी सुर्खियां! दी ये सलाह

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी के मद्देनजर चुनाव मंथन को लेकर दौर जारी है। उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा के रणनीतिकारों को पार्टी के ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गुरु ज्ञान दे दिया है। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को पार्टी स्तर से निशाना बनाए जाने को गलत करार दिया है और इस पर रणनीतिक रूप से अपनी सलाह भी दी है।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हरक सिंह रावत और कुछ दूसरे विधायकों के बगावती रुख के चलते दलबदल की आशंका को प्रबल माना जा रहा है। इस बीच मंत्री हरक सिंह रावत का बयान भी इन संभावनाओं को बढ़ा रहा है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को लेकर एक नया बयान देकर सुर्खियां बटोर ली है।

हरक सिंह रावत ने इस बार मीडिया से बात करते हुए भाजपा द्वारा हरीश रावत को निशाना बनाए जाने को गलत बताया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राजनीतिक रूप से यदि उनसे रणनीति पूछी जाती तो वे कांग्रेस के सबसे कमजोर व्यक्ति को निशाना बनाते।

उन्होंने कहा कि भाजपा हरीश रावत को निशाना बनाकर उन्हें मजबूत कर रही है। बता दें कि इन दिनों भाजपा के तमाम नेता हरीश रावत पर एक साथ रोजगार और खनन को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। ऐसे में हरक सिंह रावत ने ऐसे बयानों से बचते हुए हरीश रावत पर टीका टिप्पणी या आरोप लगाने से भाजपा को भी दूर रहने की सलाह दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button