उत्तराखंड

मौमस विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम का मिज़ाज तल्ख है. उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.

देहरादून: पुलिस ने किया एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! आरोपी गिरफ्तार

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के सभी जिलों आज मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड के मैदानी जिलों उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा पड़ेगा.

उत्तराखंड: राज्य कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता का शासनादेश जारी

वहीं इन दोनों जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. राज्य में कहीं-कहीं पर पाला पड़ने की संभावना भी है. बता दें कि, बीते दिन अल्मोड़ा और थराली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिस कारण ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा, सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.

ब्रेकिंग: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल! अधिकारियों के हुए स्थानांतरण

वहीं, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button