
देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पर हरीश रावत सीधा निशाना साधने में जुटे हुए हैं। कभी खनन से जुड़े मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हैं और अब एक और मुद्दा लेकर हरीश रावत सामने आए हैं.
जहां हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखते हुए साफ तौर पर कहा कि #राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है, उस पद का सौदा हो चुका है। एक खाटी आर.एस.एस. से जुड़े हुए उत्तराखंडी मूल के रिटायर्ड #IAS ऑफिसर को इस पद पर नवाजा जा रहा है, सबको साधा जा रहा है, साधने का काम दक्षिण भारत में, उद्योग में सितारे की तरह से पनप रहे एक उत्तराखंडी मूल के उद्योगपति लगे हुये हैं। यदि ये शीर्ष पद भी बिकेंगे तो फिर बालू-बजरी और जमीनें तो बे भाव बिकेंगी ही बिकेंगी, धन्य है उत्तराखंड किस दिशा की ओर जा रहे हो!
उत्तराखंड राज्य से आज की सबसे बड़ी ख़बर! DGP ने दी बधाई