Uncategorized

डूब रहे पैराग्लाइडर के लिए देवदूत बने SDRF जवान, देखिए वीडियो…

SDRF jawans become angels for drowning paraglider, watch video…

टिहरी, टिहरी झील में डूब रहे पैराग्लाइडर के लिए देवदूत बने SDRF जवान।

आज 10 अक्टूबर 2024 को पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर असंतुलित होने के कारण कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया।

शहर के प्रमुख व्यस्त्तम चौराहें पर धरना प्रदर्शन,जुलूस,शोभायात्रा,रैली, आदि प्रतिबन्धित, देखिए आदेश…

प्रशिक्षण के दृष्टिगत पूर्व से ही झील में तैनात SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में तत्काल मोटर बोट की सहायता से रेस्क्यू हेतु रवाना हुई।

बड़ी ख़बर : नकली नोटों के साथ सुनार गिरफ्तार

पैरा ग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है। इसी दौरान उक्त पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ने के कारण वह टिहरी झील में गिर गया।

SDRF टीम द्वारा बिना देरी किये तत्काल मोटर बोट की सहायता से उक्त युवक ऋषि, उम्र 26, निवासी- नैनीताल तक पहुँच बनाकर उसे सकुशल रेस्क्यू कर बोट में चढ़ाकर झील से निकाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button