प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को भवन निर्माण के लिए
सर्वे से अलग भुमि दिए जाने पर ग्रामीणों में रोष

डोईवाला ( आशीष यादव) – डोईवाला विधानसभा के ग्राम सभा माजरीग्रान्ट, चांडीप्लान्टेशन बालकवांरी गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों में सर्वे से अलग भूमि दिए जाने पर रोष व्यक्त किया। बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का जहां सर्वे हुआ था। अधिकारियों द्वारा अब उन्हें अलग मकान बनाने को कहा जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया।
वहीं ग्रामीणों का कहना यह भी है कि इस योजना के तहत जो पहली किस्त बैंक खातों में आई थी अब उन खातों को सीज कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण अब बैंकों से पैसा नहीं निकाल पा रहे। वही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हमें यहां पर मकानों के ऊपर छत डालने से भी मना किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जहां पर सर्वे हुआ हम वर्तमान मे रह रहे।
वहीं पर हम अपने आवास बनाएंगे। वही आज ग्रामीणों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के ओ एस डी धीरेंद्र पवार ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा की जहां पर सर्वे हुआ है। वहीं पर ही मकान बनेंगे कल हम जिलाधिकारी से मिलकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराएंगेl
पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा ने कहा यह लोग पहले से यहां पर रह रहे हैं खेती करते आ रहे हैं। पशुपालन करते आ रहे हैं इनके यहां पर भूमि है। इनको कहीं और भूमि दिए जाना व्यवहारिक नहीं है। इनकी जायज मांग को हम आगे सरकार तक बात रखेंगे। इनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, उप प्रधान रामचन्द्र, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, नीलम, कर्मो देवी, तारा चंद, मंजीत सिंह, लच्छुराम,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।