राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के उ.प्र. मीडिया प्रभारी बने- एपी वसीम

धामपुर से सुभानी की रिपोर्ट : राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नौशाद अंसारी ने एपी वसीम को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा नियुक्त किया आपको बता दें एपी वसीम धामपुर निवासी है एपी वसीम एक अच्छे पत्रकार भी है जोके अंसारी समाज को एकजुट करने का काम भी करते हैं और बताते हैं कि अंसारी की ताकत कितनी बड़ी है और एपी वसीम सभी बिरादरी को साथ लेकर चलने का काम करते हैं.
एपी वसीम ने राष्ट्रीय एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब अंसारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नौशाद अंसारी का आभार व्यक्त किया. कहा कि मुझे प्रदेश के इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा और राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का प्रचार प्रसार करूंगा और अंसारी समाज के हर मुद्दे को उठाने का काम करूंगा एपी वसीम को नियुक्त होने पर उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया व उनके घर पर आकर बधाई दी.