
डोईवाला(आशीष यादव) –अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक का युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। डोईवाला जौलीग्रांट राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक का जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर डोईवाला युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल सैनी के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी है, और कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती इसी लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक आज कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंची जिसका युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने किया स्वागत।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रतिमा सिंह, उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश महासचिव जसविंदर सिंह गोगी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, युवा कांग्रेस सो.मि अध्यक्ष अनुज कन्नौजिया, नगर महासचिव एनएसयूआई राहुल आर्य, सूरज भट्ट,सतनाम सिंह मौजूद थे।