
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : मसूरी में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी राहत मिली है पुलिस ने लगातार गश्त के बाद और मुखबिर की सूचना के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। विगत दिनों पुलिस में तहरीर दी गई थी कि चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर भीतर से कीमती सामान चुरा लिया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया।
मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है। प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं की वारदातें बढ़ती जा रही थी जिसको लेकर पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया। आज उन्होंने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।