
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली लाल कुआं पुलिस ने 106 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को पुराना बिंदु खेड़ा इंटर कॉलेज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।
विगत कुछ दिनों में थाना लाल कुआं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिस के दृष्टिगत एसपी लाल कुआं व प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं महोदय व एस एस आई लाल कुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 25/11/2021 को पुराना बिंदु खेड़ा इंटर कॉलेज तिराहा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर 16.35 बजे 106 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम विक्की सिंह जग्गी पुत्र बच्ची सिंह जग्गी निवासी पुराना बिंदु खेड़ा बिंदुखत्ता लालकुआं उम्र 22 वर्ष बताया जिसे जुर्म धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली लाल कुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम कोतवाली लाल कुआं से उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बिंदुखत्ता, कांस्टेबल 443 कमल बिष्ट, कांस्टेबल 882 दयाल नाथ, कॉन्स्टेबल 831 राजेश कुमार उपस्थित रहे।