उत्तराखंडराजनीति

लालकुआं: कांग्रेस चलाएगी बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान”

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :लालकुआ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से पाने के लिए जमीनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है इसी के तहत अब कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है जिसके चलते आज विधानसभा काग्रेंस कमेटी ने बैठककर चुनावी पर अमली जामा पहनाया।

आयोजित बैठक में बरिष्ठजनों ने पार्टी में नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य अपने कार्यकर्ताओ के समक्ष रखा। यहां विधानसभा क्षेत्र के बेरीपड़ाव स्थित बैंकट हॉल में आयोजित कांग्रेस कमेटी कि बैठक जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल कि अध्यक्षता में हुई जिसमें उनके द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाने निर्देश दिये।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने आगमी चुनाव को लेकर भी चर्चा की इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान चलाने के लिए सदस्यता बुक बांटी जिसमें उन्होंने सभी से बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिये।

इस मौके पर वाक्ताओ ने कहा कि कांग्रेसी एकजुट होकर काम कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भाजपा सरकारें हैं वह तानाशाही तरीके से काम कर रही हैं लखीमपुर खीरी में हुई घटना इसी को दर्शाती है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश विकास कार्य ठप है बेरोजगारी चरम पर है महगाई से लोग त्रस्त है भाजपा सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम कर रही है तथा चुनाव नजदीक आते देख सरकार कोरी घोषणाए करने में लगी है।

बीते साड़े 4 साल में भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया उन्होंने कहा भाजपा जाना तय है उन्होंने कहा कि आगमी चनाव में सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे उन्होंने सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं युवाओं को पार्टी से जोड़कर विधानसभा चुनाव में विजयी हासिल करने कि बात कहीं।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचन्द्र दुर्गापाल,बरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा,महिला नेत्री संघ्या डालकोटी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी, एन के कपिल,उमेश कबडवाल, एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य,बीडी खोलिया,राजेन्द्र खनवाल, भुवन पाडे, पुष्कर दानू सहित कई बरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button