उत्तराखंड
रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

अजय करण/रुड़की। रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर इस दौरान लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भिजवाया और हाईवे को सुचारू किया। वहीं हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बुलट बाईक सवार महिला और पुरुष हरिद्वार की ओर से रुड़की आ रहे थे जैसे ही वह बेलड़ी के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान बाईक सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीँ एकत्र हुए लोगों की भीड़ ने सूचना पुलिस को दी। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।