उत्तराखंड
बुल्लावाला के लोगों को मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात

डोईवाला- (आशीष यादव) बुल्लावाला के लोगों को पेयजल की समस्या से बहुत जल्द निजात मिलने जा रही है। पिछले कुछ सालों से डोईवाला तहशील के बुल्लावाला गांव में पानी की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जो कि मीडिया में सुर्खियों का विषय बना था।
आमजन लगातार इस समस्या से निज़ात पाने की मांग कर रहे थे। अब बहुत जल्द लाखों की लागत से गांव में नया ट्यूबवेल व पानी की लाइने बिछने जा रही है। जिससे प्रदेश सरकार की हर घर जल हर घर नल योजना परवान चढ़ सकेगी।