उत्तराखंड
देहरादून SSP जन्मेजय खंडूरी ने किए 7 निरीक्षक के ट्रांसफर! आदेश देखें..

उत्तराखंड पुलिस महकमे में ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस महकमे में लगातार तबादले का सिलसिला जारी है। वहीं अब राजधानी देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ट्रांसफर किए हैं। निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा को प्रभारी एसआईटी/ एसआईएस शाखा बनाया गया है।
निरीक्षक महेश कुमार लखेड़ा को प्रभारी डीसीआरबी शाखा, लोक सूचना शाखा नियुक्त किया गया है। निरीक्षक होशियार सिंह को प्रभारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ बनाया गया है। निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी चुनाव सैल बनाया गया है।
निरीक्षक बीएल भारती को प्रभारी सीसीटीएनएस बनाया
गया। निरीक्षक किरन असवाल को प्रभारी महिला काउंसिल सैल
बनाया गया। निरीक्षक रविन्द्र कुमार को प्रभारी एसओजी की जि दी गई है।