
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भीमताल से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है इस बार उनके खिलाफ भीमताल के एक थाने में शिकायत कर सिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने कि मांग की गई है यह शिकायत भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा क्षेत्र में मल्ली सिमोली गांव निवासी जगदीश चद्र आर्य पुत्र मनीराम आर्य कि ओर से की गई है. उसने विधायक पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर गली-गलौच और अपमानित करने का आरोप लगाया है।
इधर काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि विधायक रामसिंह कैड़ा एक सवैधानिक पद रहे उन्हें सर्व समाज ने वोट देकर विधानसभा में भेजा है लेकिन विधायक द्वारा एक दलित व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्द में गाली गलौज करना निंदनीय है उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार केन्द्र और राज्य में आई तक से दलित उत्पीड़न कि घटनाओं में ईजाफा हुआ है उन्होंने कहा कि जब भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा भाजपा में नही थे तब उन्हें हर जाति और धर्म से प्रति प्रेम था लेकिन जैसे ही वहां भाजपा में शामिल हुये कि उनके सुर दलित विरोध हो गये उन्होंने कहा कि भाजपा कि सदस्यता लेते ही ऐसी कौन सी शाक्ति मिल गई उन्हें जो अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ गालीगलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। उन्होंने कहा चेतावनी देते हुए कहा कि दलित उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।