उत्तराखंड

मसूरी: बाल दिवस के उपलक्ष्य में सफाई अभियान आयोजित

बाल दिवस के उपलक्ष्य में थत्यूड मेें कीन के के लूथरा मेमोरियल डेंटल क्लिनिक एवं डिवाइन लाइट ट्रस्ट के तत्वाधान में सफाई अभियान आयोजित

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट  ,,,किन के तत्वावधन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जौनपुर के थत्यूड़ में सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसमें वन प्रभाग जौनपुर रेंज , पुलिस विभाग थत्यूड , देवलसारी पर्यावरण संरक्षण समिति , राजकीय महाविद्यालय व राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के एन. एस. एस. स्वयंसेवी के द्वारा लगभग 1920 किलो ग्राम हानिकारक, सूखा एव प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर इसे रीसाइक्लिंग केंद्र भेजा गया। जिसमे चार टीम बनाकर उसे अलग अलग कूड़ा एकत्रित करने के लिए भेजा गया। अगलाड नदी में फेंके गए कूड़े को रस्सी के सहारे उपर लाया गया। सभी प्रतिभागियों के द्वारा जनता से अपील की गई कि वे अपने कूड़े का सही तरीके से निस्तारण करे।

जिसमे कीन संस्था की ओर से सुनील पंवार , अशोक कुमार , वन प्रभाग जौनपुर से अनूप कुमार राणा (वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर) , नीलकंठ पोखरियाल (व•बी•अ•), रामलाल लेखवार (व•बी•अ•), जयवीर सिंह रांगड(व•बी•अ•), विजेंद्र सिंह (वन दरोगा), आनंद सिंह रांगड (व•बी•अ•),थाना थत्युड से अमित नेगी (थानाध्यक्ष) , देवलसारी पर्यावरण संरक्षण समिति से अरुण गौड़ (निदेशक ), राजकीय महाविद्यालय थत्युड से संदीप कश्यप (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ), थाना थत्युड से अमित नेगी (थानाध्यक्ष)राहुल थापा (एस. आई .),मनोज रावत , यशवंत सिंह , धर्मपाल ,सिकंदर तोमर, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थत्युड से एस0 के0 सहगल (प्रधानाचार्य),सरण सिंह राणा (राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ), अतर सिंह नेगी (सहायक प्रभारी) , सुमेर चंद पंवार, ऍम के दूबे, के एल शाह, आर के वर्मा व इनकी टीम द्वारा यह अभियान संपन्न हुआ l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button